लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। तेजस एक्सप्रेस के दरवाजे और टीवी डिस्पले काम नहीं कर रहे। कोच के स्लाइडिंग डोर भी बंद होने से पहले ही रुक जा रहे हैं। वॉशरूम की उचित सफाई न होने से इसकी बदबू कोच के अंदर तक पहुंच रही है। यह शिकायत रेलवे के एक्स पर यात्री अभिषेक भारद्वाज ने की है। एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह तेजस एक्सप्रेस से लखनऊ तक की यात्रा कर रहे हैं। वह सी-3 कोच में हैं। लेकिन, इस कोच की हालत देख कर उन्हें आश्चर्य हो रहा है। कोच ही नहीं पूरे ट्रेन की स्थिति खराब है। उनके कोच के दोनों दरवाजे अपने आप बंद नहीं हो रहे हैं। सीट पर लगे टीवी काम नहीं कर रहे हैं। डीआरएम ने यात्री को आश्वस्त किया है कि समस्याओं को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...