फिरोजाबाद, जून 9 -- थाना रसूलपुर क्षेत्र में युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। आसफाबाद निवासी 25 वर्षीय दिनेश पुत्र राजीव रेलवे लाइन पार कर कही जा रहा था। अचानक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी कटकर मौत हो गयी। पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को देख वह रोने लगे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। पुलिस ने बताया दिनेश सुबह घर से निकल कर जा रहा था। तभी तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आकर कटने से उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...