पटना, सितम्बर 28 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं पर सवाल उठाना उनके राजनीतिक दिवालियापन और हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि राजद के शासन में बिहार के युवाओं को पलायन से रोकने के लिए क्या किया गया? उस समय बेरोजगारी दर क्यों चरम पर रही? शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति क्यों बदतर हुई? भ्रष्टाचार और परिवारवाद क्यों चरम पर था? दरअसल, जिनके पास न विजन होता है और न विकास का रोडमैप, वे सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी से जनता को गुमराह करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...