पटना, नवम्बर 10 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से दूसरे चरण के मतदाताओं से वोट करने की अपील की। तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण में आधा काम हो चुका है। दूसरे चरण में जो बचा है, उसे पूरा करें। एक-एक वोट लालटेन और महागठबंधन को करें। हमें नौकरी वाली सरकार बनानी है। कलम राज स्थापित करना है। नई सरकार बनानी है। नया बिहार बनाना है। एनडीए को 20 साल मौका मिला। हमें 20 महीने मौका दीजिए। हर जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। एक बिहारी होने के नाते मन में कसक है कि बिहार को नंबर वन बनाना है। बिहार अभी सुर्खियों में जाना जा रहा है। अब इसे अव्वल राज्य बनाना है। खुशहाल प्रदेश बनाना है। सफल राज्य के तौर पर बिहार जाना जाएगा। समर्थकों को सतर्क करते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रशासन नए-नए तरीके अपनाकर स्लो पोलिंग करा सकता ...