भागलपुर, नवम्बर 7 -- बांका। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज प्लस टू आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तेजस्वी अपने संबोधन में बेरोजगारी, युवाओं के लिए रोजगार, किसानों की समस्या और शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों की नीतियों की आलोचना कर सकते हैं। सभा में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्था के लिए तैयार है। सभा स्थल पर पंडाल, ध्वनि व्यवस्था और बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...