पटना, अगस्त 13 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया और कहा कि हिम्मत है तो वह भी अपनी डिग्री दिखाएं। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेसवार्ता में अपनी मैट्रिक और डिप्लोमा की डिग्री भी दिखाते हुए यह बात कही। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा दोहरा चरित्र नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई विषय नहीं है, वे मुद्दाविहीन हो चुके हैं। संवैधानिक पद पर बैठकर इसकी गरिमा को गिराना ही उनका काम रह गया है। हमने चुनाव आयोग का जवाब दिया, मेरे पास सबूत थे। वे चुनाव आयोग को जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। आरोप लगाते हो तो जवाब देने की ताकत रखें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव छोटे भाई हैं, पर प्रमाणपत्र में वे बड़े भाई बने हुए हैं। वर्ष 2015 के चुनाव में 26 वर्ष और 2020 के...