पटना, अगस्त 13 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाजपा नेता भीखुभाई दलसानिया के बिहार के मतदाता बने पर सवाल उठाए जाने पर पार्टी ने पलटवार किया और कहा कि वे बेतुके आरोप न लगाएं। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा है कि भीखुभाई दलसानिया पिछले चार वर्षों से बिहार में रह रहे हैं। बिहार और गुजरात दोनों प्रदेश भारत में हैं और भारत का नागरिक कहीं किसी भी राज्य में रहे, वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...