पटना, जुलाई 31 -- राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्नी राजश्री और अपने दोनों बच्चों के संग फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है और लिखा है कि समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ों का स्नेह-आशीर्वाद, संस्कार और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है। इन तीन तस्वीरों में से एक में तेजस्वी पुत्री कात्यायनी को गोद में लिए हुए हैं और दूसरे में दो माह के पुत्र को। सभी पीले रंग के वस्त्र पहने हुए हैं। गौर हो कि बीते 27 मई को कोलकाता में तेजस्वी के पुत्र का जन्म हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...