पटना, सितम्बर 30 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश-प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी है। सोशल मीडिया पर पूजा करते हुए तस्वीर अपलोड करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि मां के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि , शांति-सौभाग्य, स्वास्थ्य -सफलता और खुशहाली का वास हो। तेजस्वी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर मां दुर्गा स्वरूप बिहार की महिलाओं से यही प्रार्थना है कि मां दुर्गा बन भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई, पलायन और बेरोजगारी का संहार करें। एक वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि सुनहरा कल हो, खुशी के पल हो। अबकी सरकार में भैया रे भैया, राष्ट्रीय जनता दल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...