पटना, नवम्बर 27 -- तीन दिन पहले पत्नी और बच्चों के दिल्ली जाने के बाद गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली चले गए। पटना हवाईअड्डा पर मीडियाकर्मी से बात किये बिना वे आगे बढ़ गए। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से वे दिल्ली गए हैं। विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले वह दिल्ली से लौट आएंगे। इसके पहले सोमवार को पुत्री कात्यायनी और पुत्र इराज को लेकर तेजस्वी की पत्नी राजश्री दिल्ली गई थीं। एक दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। तेजस्वी लगातार तीसरी बार राघोपुर में विजयी हुए हैं। पार्टी के साथ विधायी दायित्वों के निर्वहन के लिए सदन में वह मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...