भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को राजद नेताओं ने कहलगांव, सन्हौला, गोराडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान नेताओं ने बुधवार को गोराडीह प्रखंड के बीरनौध प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव की जनसभा को लेकर लोगों से संवाद किया। इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव ने तेजस्वी यादव के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की अपील की तो वहीं बाल श्रमिक आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि पीएम ने साल 2017 में जनता पर भारी टैक्स लगाया और अब चुनाव आया तो थोड़ा टैक्स घटाकर जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर राजद नेता गोपाल यादव, मो. मनु, गौतम बनर्जी, छेदी यादव, रजनीश यादव, पवन यादव, गुड्डू यादव, मोहन रविदास आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...