पटना, अगस्त 20 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोचा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अगले चुनाव में पीएम बनाने की बात कहेंगे, तो लगे हाथ वो भी उन्हें बिहार में सीएम बनाने की बात कहेंगे। राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित कर देंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। तेजस्वी यादव का दांव बेकार चला गया। तेजस्वी हल्दी लगाकर बैठे हैं, लेकिन कोई उन्हें दूल्हा बनाने को तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...