हल्द्वानी, जुलाई 31 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक वर्ग में कक्षा 9 व 10 जबकि दूसरे वर्ग में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विल एआई रिप्लेस द ह्यूमन जॉब्स और न्यूक्लियर वेपन्स आर नॉट नेसेसरी इन मॉडर्न वर्ल्ड विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी। वैयक्तिक प्रदर्शन में वर्ग एक में तेजस्विनी भट्ट ने प्रथम, शिवा और हम्जा खान ने द्वितीय, कनिका पाण्डे और रुद्र शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग दो में शिखा टम्टा और नमन कठायत प्रथम, उन्नति जोशी और आकांक्षा पंत द्वितीय, यशस्वी भण्डारी तृतीय रहे। प्रतियोगिता का संचालन भाग्यश्री जोशी, खुशी जोशी, हसन सोहेल और वंश जायसवाल ने किया। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा न...