गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गुरुग्राम में हुई सीबीएसई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में तेजल पुनियानी ने दो पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। डीपीएसजी मेरठ रोड की छात्रा तेजल ने अंडर-17 आयुवर्ग में खेलते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। तेजल ने 1000 मीटर इनलाइन स्केटिंग में रजत पदक और 500 मीटर इनलाइन स्केटिंग में कांस्य पदक जीता। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति वासन ने कहा कि यह उपलब्धि केवल स्कूल के गर्व का विषय नहीं है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उन्होंने तेजल को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तेजल के कोच अविनाश कुमार ने कहा कि तेजल आगे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई सफलताएं हासिल करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...