पटना, जून 24 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव पायलट बनेंगे। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेजप्रताप यादव समेत 18 प्रत्याशियों को सफल घोषित किया। उनका चयन सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के रूप में किया गया है। वे निजी विमान चालक का कोर्स करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तहत उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय के बिहार उड्डयन संस्थान ने निजी विमान चालक (पीपीएल) एवं वाणिज्य विमान चालक (सीपीएल) कोर्स में सत्र 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। इसके तहत पीपीएल कोर्स में कुल 40, जबकि सीपीएल कोर्स में 20 सीटों की संशोधित कोटिवार सीटों पर चयन किया जाना था। इस संबंध में आवेदन आमंत्रित करने के बाद पिछले साल 18 दिसंबर को साक्षात्कार का आयोजन किया गया। लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप भी इसमें शामिल हुए। वे साक्षात्कार में...