मेरठ, सितम्बर 10 -- तेजगढ़ी के कृष्णा प्लाजा में बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक बाल-बाल बचा। लोगों ने घेराबंदी की तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने मेडिकल थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अंजता कॉलोनी निवासी अंकुर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम वह कृष्णा प्लाजा गया था। तीन बाइक सवार युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। उसने भागकर जान बचाई तो हमलावर उसके पीछे दौड़े। तमंचे की बट और धारदार हथियारों से उस पर हमला किया। शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद को दौड़े। इस पर हमलावर फरार हो गए। अंकुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मेडिकल में दर्ज कराई रिपोर्ट में जोगिन्द्र निवासी सिंभावली हापुड़, विकास मलिक नंगलाशेखू, प्रशांत दबथुवा को नामजद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...