मेरठ, सितम्बर 11 -- तेजगढ़ी चौराहे पर खुदाई कर रही नगर निगम की जेसीबी से गेल गैस की पाइप लाइन और पानी की लाइन टूट गई। इसके चलते वहां भगदड़ मच गई। खुदाई कर रहे लोग जेसीबी लेकर फरार हो गए। सूचना पर मेडिकल पुलिस और गेल गैस कर्मचारी पहुंचे। गेल गैस टीम ने वॉल लगाकर बामुश्किल गैस तो बंद कर दी लेकिन पानी भरा होने से लाइन को जोड़ नहीं सके। इसके चलते शास्त्रीनगर के करीब 400 घरों की गैस आपूर्ति ठप हो गई। गैस नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेल गैस महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा पाइप लाइन तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पानी का रिसाव बंद होने के बाद ही गैस पाइप जोड़ा जा सकेगा। बुधवार शाम करीब 6 बजे तेजगढ़ी चौराहे पर शराब के ठेके के सामने कुछ लोग जेसीबी से सड़क किनारे खुदाई कर रहे थे। बताया ग...