बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बीहट। यों तो गुरुवार को शाम पांच बजे तक बेगूसराय की सातों सीट पर औसतन 67.20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। मतदान के मामले में तेघड़ा विधानसभा पहले पायदान पर रहा। तेघड़ा में 69.75 फीसदी मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक मतदान किया। चूंकि मतदान छह बजे तक होना था, इसलिए अंतिम मतदान का प्रतिशत इससे भी आगे जाएगा। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 15.19 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.84 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे तक 46.5 प्रतिशत, अपराह्न तीन बजे तक 60.27 प्रतिशत जबकि शाम पांच बजे तक 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह सात बजे से ही तेघड़ा विधानसभा में शुरू हुई बंपर वोटिंग का सिलसिला शाम छह बजे तक जारी रहा। तेघड़ा में हुए बंपर वोटिंग को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहें हैं। कोई इसे फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने का सूचक बता रहा तो को...