बेगुसराय, जुलाई 8 -- बरौनी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार में माल व सेवा कर संग्रहण के क्षेत्र में तेघड़ा ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इसका मुख्य कारण नियमित रिटर्न्स फाइलिंग, समय पर कर भुगतान व व्यापार में पारदर्शिता है। इसमें मुख्य भूमिका तेघड़ा के वाणिज्य कर कार्यालय के अंचल प्रभारी संयुक्त आयुक्त क्षितिज कुमार सिंह, उपायुक्त सिकंदर साव, सहायक आयुक्त रवीश कुमार, कर्मियों, कर दाताओं से जुड़े हुए लेखाकारों व अधिवक्ताओं का अथक प्रयास रहा है। इस बाबत राज्य स्तरीय समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा संयुक्त आयुक्त क्षितिज कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...