बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा बाजार में विधायक रजनीश कुमार के द्वारा भाजपा कार्यालय खोला गया। रविवार को तेघड़ा स्टेशन रोड स्थित कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजा पाठ के साथ किया गया। मौके पर रजनीश कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यालय होना जरूरी है। कार्यालय से ही लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और हरसंभव मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का निष्पादन करने के लिए मुख्यालय में एक निश्चित स्थान होना चाहिए। इसलिए अनुमंडल मुख्यालय में यह कार्यालय खोला गया है। मौके पर भूपेश सिंह, अरुण सिंह, शालिनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...