लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- खमरिया/ईसानगर,संवाददाता। ईसानगर खमरिया रोड पर तेंदुए से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि बाइक के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। जिससे टकराकर हादसा हुआ। ईसानगर कस्बे के रहने वाले मुनीश और उनके भतीजे आदर्श बाइक लेकर ईसानगर से खमरिया की ओर जा रहे थे। ईसानगर से करीब तीन किलोमीटर बाद कटी पुलिया के पास पहुंचे थे तभी सड़क पार कर रहे तेंदुए से टकराकर बाइक सड़क पर गिर गई। दुर्घटना में जख्मी आदर्श और मुनीश को चोटें आई हैं। दोनों लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हादसे के बाद तेंदुआ खेतों में छिप गया। बताया जाता है दुर्घटना वाले स्थान के आसपास के इलाके में कुछ तेंदुओं ने डेरा डाल रखा है। अभी बीते माह बेल्तुआ गांव के पास वन विभाग द्व...