लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- इलाके के तकियापुरवा गांव के पास जंगल के किनारे रविवार सुबह मलंग शाह बाबा के पास खेत में घास चर रहे एक छुट्टा बछड़े पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। तेंदुआ बछड़े की गर्दन दबोचकर खींचने लगा। बछड़े की गर्दन में दांतों से बुरी तरह जख्मी हो गई। बछड़े के चिल्लाने पर खेत में मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया। इस पर तेंदुआ बछड़े को छोड़कर जंगल में भाग गया। लुधौरी रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ था। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की राय दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...