बहराइच, मई 22 -- चेहरे और पीठ पर पंजों के निशान, दहशत कायम मिहींपुरवा, संवाददाता। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा ग्राम पंचायत के मजरा तिगड़ा नावतोड़ में सात वर्षीय बालिका पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बच्ची बाल बाल बच गई लेकिन पंजों चेहरा और पीठ जख्मी हो गया है। बच्ची का इलाज किया जा रहा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के गांव तिगड़ा नावतोड़ में संजना(7) पुत्री रामचन्द्र बुधवार की रात में अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया। संजना के चीखने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर निकले। तेंदुए को देखकर शोर मचाकर हाका लगाने लगे। शोर सुनकर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया। संजना के चेहरे और पीठ पर पंजे के निशान हैं। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के ...