बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच। कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ट्रांस गेरुआ के जंगल में स्थित भरथापुर गांव में शुक्रवार की दोपहर को तेंदुआ घुस गया जिसने गांव निवासी परमानंद के घर में घुस कर बकरी पर हमला कर दिया इस दौरान चीखें सुनकर घर के लोग दौड़ पड़े जिसपर तेंदुआ बकरी को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। हमले बकरी घायल हो गई जिसका इलाज घर के लोगों ने ही घरेलू इलाज किया है। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया के धनियाबेली गांव में पिछले 20 दिनों से तेंदुए का आतंक जारी है। पिछले 20 दिनों के भीतर तेंदुए ने गांव निवासी ताहिर हुसैन पुत्र वकील अहमद के घर से तीन बकरियों का शिकार किया है। गांव के लोग तेंदुए के आतंक से परेशान है। लोगों ने सूचना वन विभाग को देकर सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...