बलरामपुर, जुलाई 4 -- सोहेलवा जंगल के बरहवा रेंज क्षेत्र के सर्रा मैनहवा गांव में गुरुवार रात गाय को उठा ले गया तेंदुआ दहशत गांव के पश्चिम राप्ती मुख्य नहर के माइनर के पास हुई घटना, 200 मीटर गाय को घसीट ले गया तेंदुआ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को मिले तेंदुए के पगचिन्ह, ग्रामीणों को सतर्क रहने को किया जागरूक बलरामपुर, संवाददाता। सोहेलवा जंगल के बरहवा रेंज क्षेत्र के सर्रा मैनहवा गांव में तेंदुए ने एक गाय को निवाला बना लिया। तेंदुए के आमद से गांव के लोग दहशत में हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पड़ताल किया। टीम को तेंदुए के पगचिन्ह मिले हैं। गाय के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव ...