बरेली, जुलाई 22 -- फसल पर खाद डालने के दौरान तेंदुए ने किया हमला परिजनों का आरोप, सूचना पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम फोटो कैप्शन: फोटो-1 तेंदुए के हमले की जानकारी देता किसान। नवाबगंज, संवाददाता। फसल में खाद डाल रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर पंडरी गांव में नारायन दास अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को वह खेत में खड़ी धान की फसल में खाद डाल रहे थे। कि पास में खड़े गन्ने के खेत से निकले एक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए। और तेंदुआ भाग गया। बेटा नेमचन्द्र और रिश्तेदार संजीव नारायण के सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्...