मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। कांठ क्षेत्र में तेंदुए सक्रिय हैं। आए दिन किसी न किसी गांव से तेंदुआ दिखाई देने की सूचनाएं वन विभाग को मिल रही हैं। तेंदुए के बढ़ते आतंक के बाद अब सिरसा ठाठ गांव में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही हैं। बता दें कि लगातार ग्रामीण और तेंदुओं का आमना सामना हो रहा है। बीते माह पांच से अधिक बार तेंदुओं ने ग्रामीणों पर हमला भी किया। जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी लगाया। हाल ही में कांठ के साहूपुर गांव के ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल से तेंदुआ पकड़ा भी गया। जिसको वन विभाग ने पकड़ने के बाद अमानगढ़ के जंगलों में छोड़ा। इसके बावजूद तेंदुओं का मूवमेंट कम नहीं हुआ है। वन विभाग के पास लगातार ग्रामीण तेंदुआ दिखाई देने की सूचनाएं दर्ज करा रहे हैं। डीएफओ सूरज ने बत...