बलरामपुर, मई 24 -- महाराजगंज तराई, संवाददाता। बनकटवा रेंज क्षेत्र के पूरेछीटन निवासी चिन्ताराम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे वह गांव के दक्षिण अपनी पशुशाला में सो रहे थे। इसी बीच अचानक पशुशाला में जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उठकर टार्च की रोशनी में देखा तो तेंदुआ दिखाई पड़ा। जिससे वह भयभीत होकर हल्ला गुहार करने लगे। जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक तेंदुआ खरझार नाले की ओर भाग निकला। क्षेत्र में आए दिन तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुड्डू, जगेश्वर, कन्हैयालाल, प्रकाश, महाराजदीन, राम निवास आदि ने तेंदुए को पकड़वाने व गांव में पिंजरा लगवाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है। इस सम्बन्ध में बनकटवा रेंज के रेंजर शत्रुघ्न लाल ने बताया है कि सूचना मिली है। गांव में वन विभाग की टीम भेज कर ग्रामीणों को सतर्क रह...