हापुड़, मार्च 18 -- हिसंक तेंदुए के हमले न थमने से क्षेत्र में व्याप्त दहशत और बढ़ती जा रही है। जिसके कारण भयभीत किसान खेतों में कामकाज करने से कतराने के साथ ही महिला बच्चे अपने पशुओं के लिए चारा तक लाने को तैयार नहीं हैं। सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा के जंगल से होकर निकल रहे रास्ते में तेंदुए ने रविवार की रात को गांव लौट रहे किसान भूपेंद्र सिंह पर हमला कर दिया था। जिसमें घायल हुए किसान का शोर सुनकर कई राहगीर उस तरफ दौड़ पड़े थे, जिनका शोर सुनते ही हमलावर तेंदुआ पास के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल में घुसकर लापता हो गया था। इससे छह दिन पहले भी तेंदुए ने इसी रास्ते पर बसपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मसिंह पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। तेंदुए का हमला न रुकने से ग्रामीणों में व्याप्त दहशत तेजी के साथ बढ़ती जा रही है,...