मुरादाबाद, जनवरी 28 -- एक तेंदुआ रेस्क्यू करने के बावजूद मुरादाबाद एयरपोर्ट परिसर में वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से पिंजरा लगाया है। विभाग ने परिसर के आसपास दो और तेंदुओं का मूवमेंट और रिकार्ड किया है। एयरपोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी और स्टाफ की सुरक्षा के लिहाज से परिसर में पिंजरा लगाया है। बीस जनवरी को एयरपोर्ट से एक तेंदुए को रेस्क्यू करके लाया गया था, जिसको अमानगढ़ रेंज में रिलीज कर दिया गया था। डिप्टी रेंजर मनोज वर्मा ने बताया परिसर के आसपास ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं, जिसमें दो अन्य तेंदुओं का मूवमेंट रिकार्ड हुआ है। एयरपोर्ट परिसर में पिंजरा लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...