सीतापुर, नवम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में डेढ़ माह से जंगली जानवरों की दहशत बरकरार है। शुक्रवार रात महोली के मुसव्वरपुर में लगे पिजड़े में तेंदुआ कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली ही थी। तभी देर रात गोदलामऊ के खेउटा रामपुर में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई। जिससे लोगों में फिर दहशत फैल गई। हालांकि बीते 36 घंटे से क्षेत्र में कहीं भी तेुदंए की लोकेशन ट्रेस नहीं हुई है। वन विभाग की टीम ने मुसव्वरपुर, खेउटा रामपुर व अंदौली में पिंजड़ा लगाया है। टीम क्षेत्र में लगाकर कांबिंग कर रही है। गोंदलामऊ ब्लॉक के खेउटा रामपुर गांव स्थित ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के फार्म हाउस के पास शुक्रवार देर रात गांव के ही सरदार इंद्रजीत सिंह ने चकरोड पर पर तेंदुए को चहलकदमी करते देखा था। इंद्रजीत के मुताबिक तेंदुआ उनसे कुछ ही दूरी के फासले पर था। अचानक...