पलामू, फरवरी 11 -- हरिहरगंज। पिपरा प्रखंड अंतर्गत तेंदुई गांव की सहिया रेखा देवी 43 वर्ष पति विनोद राय की मौत सोमवार अहले सुबह हो गई। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बीटीटी कृष्ण मुरारी मिश्रा ने बताया कि मृतका एक दिन पहले प्रयागराज कुंभ से स्नान करके लौटीं थीं। रविवार को बेचैनी महसूस होने पर उन्हें नबीनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज सीएचसी प्रभारी डा. गोपाल प्रसाद सहित कई सहिया मृतका के घर पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुखिया ऊषा देवी, सरैया की मुखिया प्रियंका तिवारी, झामुमो नेता भोलू सिंह,विकास तिवारी, अरविंद सिंह ने गहरी संवेदना जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...