लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- जंगल से सटे गांव ककराही में तेंदुआ ने बीती रात्रि घर में बंधी बकरी को शिकार करके मार डाला। ककराही गांव में लालाराम के घर में बरामदे में बकरी में बंधी थी। देर रात जंगल से निकले तेंदुआ ने बकरी पर हमला कर दिया। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग बचाने के लिए दौड़े, तब तक तेंदुआ खेत होकर जंगल में भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे वनकर्मियों ने आसपास जंगल और खेतो में काबिंग की, लेकिन तेंदुआ को कोई पता नहीं चला। तेंदुआ की एक बार फिर आाबादी की ओर वापसी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...