बगहा, जून 15 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना आज देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है। यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता,जल,जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं। इसी दौरान बिहार के हाजीपुर से वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान काफी करीब से तेंदुआ,भालू ,सुअर,हिरण,साम्भर मोर सहित अन्य कई वन्य जीवों का दीदार करने का मौका मिला।जिससे काफी गदगद हुए। सफारी से लौटने के बाद पर्यटक खुश नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...