लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता वैसे तो लखनऊ के कैंट क्षेत्र में तेंदुआ दिवाली के आसपास नजर आया था, उस वक्त वन विभाग की काम्बिंग टीम ने तेंदुआ को शहर छोड़कर जाने की बात कहकर अभियान को समाप्त कर दिया। अभी दो माह भी नहीं गुजरे कि तेंदुआ एक बार फिर कैंट में देखा गया। पगचिह्न भी दिखा। लेकिन वन विभाग के ट्रैप कैमरा और काम्बिंग टीम तेंदुआ को ढूंढ़ नहीं सकी। इसके पहले रहमान खेड़ा में 15 दिन पहले पुलिया पर देखे गए तेंदुए का भी कोई सुराग अभी तक नहीं लगा। वन विभाग की ओर से तेंदुआ होने की पुष्टि के बाद लोगों में दहशत बरकरार है। लोग रात में घर से निकलने से डर रहे है। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुआ को लेकर कोई सूचना नहीं है। टीम काम्बिंग कर रही हैं। अभी तक तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...