बदायूं, मार्च 28 -- बदायूं। तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की टीम द्वारा पांचवें दिन गश्त जारी है, लेकिन अब तक की गश्त के दौरान कहीं भी तेंदुआ का मूवमेंट नहीं मिला है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन बाद अब गश्त रोक देंगे।औद्योगिक क्षेत्र सालारपुर में रविवार के लिए तेंदुआ देखा गया था।तेंदुआ एक फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था।इसके साथ ही एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से भी वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।सूचना के बाद से वन विभाग की टीम तेंदुआ की तलाश में लगी हुई है।दिन और रात में दो अलग-अलग टीम गश्त कर रही हैं। लगातार गश्त करने के बावजूद वन विभाग की टीम के लिए कहीं पर तेंदुआ का सुराग नहीं लगा है और न ही उसके पद चिन्ह मिले हैं।वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के लिए गश्त के दौरान तेंदुआ से सावधान रहने के लिए सजग किया...