लखनऊ, नवम्बर 28 -- काकोरी,संवाददाता। पांच दिन पहले रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के पुलिया पर दिखे तेंदुआ के पगचिह्न शुक्रवार को भी नहीं मिले। वन विभाग की टीम इलाके में कांबिंग कर तेंदुआ की चहलकदमी तलाश करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को भी सुरक्षा को लेकर सतर्क किया जा रहा है। संस्थान के बेलबाग में पुलिया के आसपास वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही है। मीठे नगर निवासी सुनील ने बताया कि पहले भी ग्रामीणों ने तेंदुआ जैसे जानवर को देखा था। बाघ के बाद अब तेंदुआ होने की दहशत फैलती जा रही है। पशुपालक अकेले जंगल में जानवर चराने नहीं जा रहे हैं। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क कर रही है कि शाम व सुबह में बागों व खेतों की तरफ जाने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...