बहराइच, मई 27 -- बहराइच, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को बजरंगबली की स्तुति से वातावरण आध्यात्मिक रस से सरोबार हो गया। मंगलवार भोर में बजरंगबली मंदिरों में मंगला आरती के बाद बजरंग बाण पाठ, हनुमान चालीसा, संतोष शिरोमणी तुलसीदास कृत रामचरित मानस के सुंदर कांड के सामूहिक पाठ की रसधार बही। जगह जगह बजरंगबली के भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद स्टाल लगाकर विभिन्न मिष्ठान्न व खाद्य पदार्थों का प्रसाद वितरण कर अरदास की। मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी। बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे। जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। जेठ के हर मंगलवार को रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के...