सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के निर्माणाधीन तृतीय चरण में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग ग्राम प्रधान चिल्काडांड हीरालाल ने एनटीपीसी प्रबंधन से की है। प्रबंधन को भेजे पत्र में मांग की है कि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना मे तृतीय चरण का कार्य बीएचईएल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड) को आवंटित किया गया है जिसमे बाहरी लोगों को बुलाकर मजदूरी कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों को नजर अंदाज कर भेदभाव किया जा रहा है जिससे यहां के लोग रोजगार के लिए भटक रहे है और उनमें आक्रोश व्याप्त है।बताया की सोनभद्र के विस्थापीत औद्योगिक परियोजनाओं के कारण दो-दो तीन-तीन बार बार विस्थापन से अपनी संस्कृति, सभ्यता, भूमि, माटी, सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय आपदाएँ और मानसिक यातनाएं झेल चूकें है।बस्तियों की खराब हाल...