सोनभद्र, अगस्त 8 -- अनपरा,संवाददाता। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) गौतम देब ने एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों संग संयंत्र परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होने विस्तार परियोजना स्टेज-3 क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया । इसके बाद यूनिट 1 से 6 तक के नियंत्रण कक्ष को देखा और एफजीडी क्षेत्र सहित प्रमुख इकाइयों के संचालन की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के उपरांत उन्होने एक उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुखों से परियोजना की प्रगति, चुनौतियों और भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। श्री देब ने इस दौरान परियोजना के कार्यकारी संघ, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं युवा कर्मचारियों से भी संवाद किया और उनकी अपेक्षाओं एवं सुझावों को सुना। इस अवसर पर स्थानीय अतिथिगृह में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्...