प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) का मुक्ताकाशी मंच रविवार को लोकगीत, सूफी संगीत व कलाकारों के नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि उप्र लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केबी पांडेय व केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। लोकगायक अजय तिवारी ने बिरहा अंदाज में 'हम वन को चले पग बंदन है अब जश्न मनाना आंगन में, जब भारत के सर पे ताज बंधे घी के दीप जलाना आंगन में गीत की प्रस्तुति से समा बांधा। गायक ईशान मिश्र ने सूफी गीतों की प्रस्तुति से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक ने 'तू माने या ना माने दिलदारा, 'कहूं क्या तेरे भूलने के, 'ओ रंगरेज तेरे रंग दरिया में व दिल पे जख्म खाते है जान से गुजरने है की मनमोहक प्रस्तु...