गोरखपुर, अक्टूबर 17 -- लहंगा-सूट पर अधिक मुनाफे में लुट रहे दुल्हा-दुल्हन शादियों के सीजन में लहंगा-सूट महंगा होने से दिक्कत 2500 से अधिक कीमत के लहंगा-सूट पर 18% जीएसटी सूरत से ला रहे 1500 से 2000 रुपये में लहंगा, बेच रहे 5000 में बाजार में 2500 रुपये से कम पर नहीं है लहंगा और सूट अच्छे ब्रांड की शर्ट, जींस की कीमतें अधिक होने से ग्राहकों को चोट गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी स्लैब में कटौती से कीमतों में कमी के शोर के बीच शादियों के सीजन में दूल्हे का सूट और दुल्हन का लहंगा महंगा हो गया है। जो सूट और लहंगा 2500 रुपये में थोक में 5% जीएसटी अदाकर खरीदा जा रहा है। दुकानदार का मुनाफा जुड़ते ही वह 18% के जीएसटी स्लैब में पहुंच जा रहा है। 22 सितम्बर से पहले 10 हजार रुपये कीमत के लहंगे पर जहां 1200 रुपये जीएसटी अदा करना होता था, नये स्लैब म...