हजारीबाग, जुलाई 14 -- चरही, प्रतिनिधि। चरही थाना क्षेत्र के फुसरी, क्लोनी, सलगाटोला में पिछले दो दिनों से ग्रामीणों में बच्चा चोर गांव में घूमने कि बात तूल पकड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि एक महिला रात में निकलती है और वेश बदल कर रास्ते में गांव- गांव घूम रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला शनिवार के देर शाम को सालगटोला के कायराधावड़ा टोले में शाम को एक घर में घुसने के दौरान पकड़ लिया गया था। बाद में वह महिला किसी तरह मौके से फरार हो गई। ग्रामीणों ने जब उसको पुनः पकड़ने के लिए पीछा किया तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर तापिन जंगल कि ओर भाग निकली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...