मुजफ्फर नगर, जून 16 -- रविवार को आये आंधी तूफन के बीच आश्रम की सेंकड़ो मीटर लम्बी दीवार भरभरा कर सड़क की ओर गिर गयी। आश्रम संचालिका ने दीवार के नीचे गोबर के ढेर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में स्थित श्रीसच्चा प्रकाश आश्रम की संचालिका साध्वी पूजा रानी ने बताया कि आश्रम की बाउंड्री वाल के नीचे अनेक व्यक्तियों ने गोबर के बहुत सारे ढेर लगाये हुए हैं, जिस कारण बाउंड्री वाल लगातार कमजोर होती रही। आश्रम की दीवार व मुख्य द्वार के सामने फैली गंदगी को हटवाने के लिए वह कई बार उपजिलाधिकारी कार्यालय सहित सभी संबंधित सरकारी कार्यालयों में शिकायत कर चुकी हैं, किन्तु कोई सुनावाई नहीं हुई है। रविवार सुबह बारिश के बीच सेंकड़ो मीटर लम्बी दीवार गिर गयी। आश्रम को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। कोई भी सरकारी कर्मचार...