मेरठ, मई 23 -- बीते बुधवार को आए भयंकर तूफान और बारिश में सैनी गांव में दो कंटनेर सड़क से पलटकर खाई में गिर गए। इसके अलावा मवाना रोड पर वर्षों पुराना बरगद का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा। तूफान ने इस कदर कहर बरपाया कि गंगानगर क्षेत्र के कई इलाकों में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सैनी गांव स्थित सीएनजी पंप के पास बुधवार शाम दो कंटेनर खड़े थे। तूफान और बारिश आई तो कंटनेर खिसककर गहरी खाई में जाकर पलट गए। दोनों वाहनों के चालकों ने किसी तरह जान बचाई। वहीं, मवाना रोड पर सिंचाई विभाग की कार्यशाला में खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ 33 केवीए की लाइन पर जा गिरा। पेड़ से बिजली के दो पोल भी टूट गए। गुरुवार शाम तक भी पेड़ को नहीं हटाया गया। वहीं, कसेरू बक्सर में प्राइमरी स्कूल में खड़ा शीशम का पेड़ उखड़ने की वजह से दीवार नीचे गिर पड़ी। पेड़ यासीन के घर के ऊ...