फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम का मिजाज जो बुधवार की रात बदला और तेज आंधी आयी उससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बिगड़ गयी। जगह जगह खंभे टूट गये। तार टूटकर जमीन पर आ गये इससे शहर और देहात में रात को अंधेरा छा गया। तूफानी रात में बिगड़ी बिजली को बहाल करने के लिए टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जैसे तैसे कहीं आपूर्ति बहाल हुयी तो कहीं टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी रहीं। शहर में आठ बिजली के उपकेंद्र हैं।रात 10 बजे के बाद जब बारिश के बीच जोर की आंधी आयी तो ऐसे में शहर में अंधाकुप छा गया और लाइनें ब्रेकडाउन में आ गयीं। एक घंटे तक जो तूफान तेजी से चला उससे बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी। शहर के ठंडी सड़क , लकूला, जसमई, कुटरा, भोलेपुर बिजली दफ्तर का उपकेंद्र के अलावा सभी उपकेंद्र पूरी तरह से बे्रक डाउन में ...