पीलीभीत, अक्टूबर 28 -- खलिहान की जमीन पर सोमवार को राजस्व टीम तूंदाबंदी करने गई थी। कार्य शुरू होने के बाद लोगों ने एक पक्षीय कार्रवाई बताकर हंगामा किया। पहले टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह लोग नहीं माने। वार्ता के बाद टीम बैरंग लौट गई। नगर पंचायत में गाजीपुर तिराहे के पास कुछ लोग प्लाटिंग कर रहे हैं। इस आगे खलिहान की जमीन खाली पड़ी है। आरोप है कि इस जमीन पर लोग कब्जा करना चहाते है। शिकायत मिलने के बाद सोमवार को तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुलाकर बूंदाबंदी की कार्रवाई शुरू करने के लिए खोदाई शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही सपा नेता अंकाली अंसारी मौके पर पहुंचे और राजस्व टीम से वार्ता की। टीम ने बताया के उन्हें तूंदाबंदी कराने के निर्देश दिए गए हैं। सपा नेता का कहना...