पीलीभीत, जुलाई 20 -- थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बैजूनगर निवासी मेघनाथ ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी गांव में मौजूद जमीन का वर्ष 2006 में एसडीएम कलीनगर न्यायालय से कुरा बंटवारा किया गया था। इस संबंध में 29 मई 2025 को कलीनगर एसडीएम की ओर से पैमाइश कराने के बाद तूदाबंदी कराकर मेढ डलवा दी गई थी। गांव की ही हीराकली व उसके पुत्र राजेंद्र,सावंत और सीता ने तूदे तोड दिए। विरोध करने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर प्रधान की मौजूदगी में दोबारा मेढ डलवा दी गई लेकिन शाम को आरोपियों ने फिर मेढ तोड दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...