गिरडीह, फरवरी 18 -- जमुआ। सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने हेमंत सरकार को तुष्टीकरण से बाज आने की नसीहत दी। कहा समुदाय विशेष को खुश रखने को लेकर घिनौना खेल न खेले हेमंत सरकार। उक्त बातें उन्होंने जमुआ स्थित फॉरेस्ट डाक बंगला परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कही। उन्होंने गिरिडीह के एक परीक्षा केंद्र में हुए बुर्का प्रकरण को लेकर जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर करवाई की मांग की। चौरसिया ने कहा कि राज्य में संचालित परीक्षाओं पर सांप्रदायिक रंग न चढ़ाया जाए। राज्य में संचालित हो रही मैट्रिक और इण्टर की परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुचिता बरती जाय। कहा कि राज्य के पदाधिकारी भी किसी तुष्टीकरण के फेरे में न पड़े। किसी वर्ग व समुदाय को खुश करने के दबाव में आकर झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम के विरुद्ध कोई आचरण न करे अधिकारी...