रुद्रपुर, दिसम्बर 18 -- खटीमा, संवाददाता। 12 दिसंबर की रात रोडवेज के समीप दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तुषार शर्मा की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक हत्याकांड में नामजद छह आरोपियों में से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। तुषार हत्याकांड में नामजद आरोपी वार्ड नंबर 10 गोटिया, खटीमा निवासी 59 वर्षीय मोहम्मद सदीक उर्फ पप्पू पुत्र जमीर अहमद (चायवाला) को खटीमा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को खेतलसंडा खाम में रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। इससे पहले एक आरोपी हाशिम को झनकट क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि गुफरान और समीर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाल बिजेंद्र...